Viksit Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री : विधु रावल

0
187
Viksit Bharat Sankalp Yatra
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जलमाना की सरपंच को अभिनंदन पत्र सौंपते हुए।
  • गांव जलमाना व गोयलाखेडा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से सरकार हर गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है और उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत करवा रही है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जाएगा और जो पात्र व्यक्ति बच गए हैं उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने गांव जलमाना व गोयलाखेड़ा में शनिवार को विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर देश को लेकर जा रहे हैं । योजनाओं को धरातल पर पंहुचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है और उन योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों को दिलवाना है।

 

उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनवाया

यह यात्रा प्रत्येक गांव में पहुंचेगी और पात्र लोगों को लाभ प्रदान करेगी। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टाल भी लगाई गई। जिन पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनवाया गया। यही नहीं कार्यक्रम में गांव के प्रतिष्ठित लोगों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने संकल्प शपथ भी लोगों को दिलवाई और अपील की कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। इस अवसर पर सरपंच द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शक्ति सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मीनू चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook