प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) गरीब परिवारों के लिए आर्थिक सहारा: रामकुमार कश्यप

0
320
Prime Minister Ayushman Yojana financial support for poor families: Ramkumar Kashyap

इशिका ठाकुर, इन्द्री:

विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने कार्यालय में स्थित सीएससी से आयुष्मान कार्ड निकलवाकर लाभार्थियों को देते हुए कहा कि देश व प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर ला ल के नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा इन्हीं योजनाओं में शामिल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐतिहासिक पहल की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) गरीब परिवारों के लिए आर्थिक सहारा बनी है। इस योजना के तहत गरीब एवं असहाय परिवारों को बीमारियों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके इन्द्री कार्यालय में स्थित कॉमन सर्विस सैंटर पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी नि:शुल्क दी जाती है।

योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को

विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असहाय परिवारों को बीमारियों का नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान योजना को शुरू करके गरीब एवं असहाय परिवारों को राहत प्रदान की है। केन्द्र व हरियाणा सरकार ने लगभग 7 वर्ष पहले यह बीड़ा उठाया कि जनता के हित में ऐसी योजनाएं लाई जाए जिसके तहत सरकार, प्रशासन व सभी विभागों के अधिकारी सीधे तौर पर जनता के बीच उनके घर-द्वार पर ही जाकर योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को दे रहे हैं।

जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक हो

रामकुमार कश्यप ने आयुष्मान योजना को हरियाणा सरकार की ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे सभी अंत्योदय परिवारों, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि करनाल स्वास्थ्य सुविधाओं का हब है ऐसे में जरूरी है कि निजी अस्पताल विशेषकर इस योजना के तहत धरातल स्तर पर काम करते हुए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में सरकार का सहयोग करे। उन्होंने बताया कि इस योजना में शामिल किए जाने वाले सभी परिवारों का 5 लाख रूपये तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्डों को आधार से जोडऩे वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी सीमा का बढ़ाया दायरा एक लाख 20 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अलावा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनेगे और परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय के आधार पर जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उनके राशन कार्ड व आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड स्वयं बन कर आ जाएगे। इसके अतिरिक्त जिन लोगों की आयु 60 वर्ष हो जाएगी उनकी बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना के तहत पैंशन भी स्वयं लग जाए

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मानेसर से किया आयुष्मान भारत योजना अंत्योदय परिवार का विस्तार

ये भी पढ़े: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खुडाना स्कूल की टीम रवाना

Connect With Us: Twitter Facebook