नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन दिन की यात्रा के लिए शनिवार को बैंकाक पहुंचे। इस समय एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हो रही है। जिस लिहाज से यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये मनाने के लिए नए सिरे से राजनयिक प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बैंकाक में ‘स्वासदी पीएम मोदी’ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। वहां वह कुछ देर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवम्बर को भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। मोदी ने कहा कि भारत को यह स्पष्ट है कि पारस्परिक रूप से लाभप्रद आरसीईपी, जिससे सभी पक्ष यथोचित लाभ प्राप्त करते हैं, वह देश और वार्ता में शामिल अन्य सभी राष्ट्रों के हित में है।