Jind News: पिछले साल से कम मिल रहा 1509 धान का भाव

0
100
पिछले साल से कम मिल रहा 1509 धान का भाव
Jind News: पिछले साल से कम मिल रहा 1509 धान का भाव

बीते साल इन दिनों 3500 रुपए प्रति क्विंटल था भाव
Jind News (आज समाज) जींद: इन दिनों मंडी में धान 1509 की आवक शुरू हो गई है। अब तक मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 5732 क्विंटल धान मंडी आ चुकी है। अब तक सबसे अधिक भाव 2985 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा है। बीते साल इन दिनों भाव 3500 रुपये प्रति क्विंटल था। बीते साल की अपेक्षा किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास कम भाव मिल रहे है। किसानों को भाव बढ़ने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि इस बार फसल का उत्पादन समय पर धान की रोपाई नहीं होने, कम बारिश के चलते भी फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों को जो भाव से उम्मीद है वो भाव भी इस बार नहीं मिल रहा है। बीते साल भाव अधिक थे लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही भाव कम किसानों को मिल रहे है।

घाटे का सौदा बन रही 1509 धान

किसान सुखबीर, कुलदीप, राममेहर ने कहा कि किसानों को धान 1509 के भाव से उम्मीद थी। क्योंकि इस बार उत्पादन धान का कम है। मंडी में जब किसान फसल लेकर आया तो किसानों को बीते साल से कम भाव मिल रहे है। भाव कम मिलने, उत्पादन कम होने से किसानों को आार्थिक नुकसान हो रहा है। आर्थिक नुकसान की भरपाई भाव बढ़ने से ही किसानों को होगी। आवक अब बढ़ने मंडी में लगेगी। भाव बढ़े तो किसानों को कुछ फायदा हो सकता है। इस बार धान 1509 की फसल किसानो के लिए अब तक घाटे का सौदा बन रही है।

किसानों का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार 1509 धन पर हमें प्रति क्विटंल 500 से 600 रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आढ़ती और मिलर्स की मिलीभगत के कारण 1509 धान के भाव में गिरावट आई। धान के भाव में गिरावट के कारण उनकी लागत भी नहीं पूरी हो रही है।

यह भी पढ़ें :  Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद