Aaj Samaj (आज समाज), Prevention Of Cyber Crimes, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आपके द्वारा ऑनलाइन सांझा किए जाने वाले व्यक्तिगत विवरण को सीमित करें। जागरूकता की कमी के चलते कोई न कोई साइबर ठगों का शिकार हो जाता है। आमजन को जागरूक करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एसपी नितीश अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ऑनलाइन सांझा किए जाने वाले व्यक्तिगत विवरण को सीमित करने का दिया सुझाव
महेंद्रगढ़ जिला में पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को कनीना के आरकेवाई इंटरनेशनल स्कूल में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की रोकथाम व इससे बचने के उपाय सांझा किए।
टीम ने स्टूडेंट्स को बतलाया कि अक्सर सोशल मीडिया पर फोलोवर व लाईक बढ़ाने के लिए अपनी प्राईवेसी का ध्यान नहीं रखते व अपनी पर्सनल जानकारी जैसे जन्म तिथी स्कूल का नाम, जोब प्रोफाईल को पब्लिक कर देते हैं। जिसका फायदा साईबर अपराधी उठाते हैं वह आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर आपसे व आपके दोस्तों के साथ ठगी व अन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। जैसे हम अपनी फेसबुक प्रोफाईल को पब्लिक रखते हैं, जंहा कोई भी आपकी फ्रैंड लिस्ट, मोबाईल नम्बर, फोटो देख सकता है व इनका इस्तेमाल कर आपकी फेक आईडी बना सकता है व आप व आपके के दोस्त ठगी के शिकार हो सकते है। टीम ने टीचर्स व स्टूडेंट्स और आमजन के साथ साईबर फ्रॉड से बचाव के उपाय सांझा किए।
यह भी पढ़े : Slum school Mahendragarh: झुग्गी पाठशाला में बच्चों को किए स्टेशनरी एवम् फ्रूट वितरित
यह भी पढ़े : Haryana Central University : हकेवि में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14 से 27 सितंबर तक