Karnal News: करनाल में टूटा पठानकोट एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप टूटा

0
58
Karnal News: करनाल में टूटा पठानकोट एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप टूटा
Karnal News: करनाल में टूटा पठानकोट एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप टूटा

दिल्ली अंबाला रेलमार्ग पर पर एक घंटे तक रेल यातायात रहा प्रभावित
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में आज सुबह के समय पठानकोट एक्सप्रेस के चौथे डिब्बे का प्रेशर पाइप टूटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेशर पाइप टूटने के कारण ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। डिब्बे में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। ट्रेन के एक घंटे तक रुकने की वजह से इसी ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेनें भी लेट हुई।

इनमें नई दिल्ली कुरुक्षेत्र लोकल, कुरुक्षेत्र खजुराहो एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस जैसे ट्रेन भी शामिल रही। इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा। मौके पर रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर पहुंच प्रेशर पाइप को रिपेयर किया। इसके बाद ट्रेन को करनाल की ओर रवाना किया गया। इस ट्रेन को सुबह 09:42 बजे करनाल स्टेशन पहुंचना था लेकिन ये ट्रेन 10:36 बजे पहुंच पाई।

रोजाना दिल्ली से पठानकोट तक आवागमन करती है ट्रेन

बता दें कि ट्रेन नंबर 22429 पठानकोट एक्सप्रेस रोजाना दिल्ली से पठानकोट तक आवागमन करती है। इसका दिल्ली जंक्शन से चलने का समय सुबह 08:15 बजे का है। ये ट्रेन पानीपत के बाद करनाल स्टेशन पर रुकते हुए कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरहिंद, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, बाटला, गुरुदासपुर, दीनानगर के बाद पठानकोट शाम को 06:49 बजे पहुंचती है। इसका करनाल रुकने का समय सुबह पौने दस बजे का है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में बीपीएल परिवारों को मिलेंगे 30 गज के प्लॉट

ये भी पढ़ें : सिरसा का जवान सियाचिन में शहीद