Sangrur News : प्रेस का समाज में अहम स्थान : हरविंदर खैरा

0
136
प्रेस का समाज में अहम स्थान : हरविंदर खैरा
प्रेस का समाज में अहम स्थान : हरविंदर खैरा
जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने की डीएसपी सुनाम से मुलाकात 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर /सुनाम: जर्नलिस्ट एसोसिएशन सुनाम के अध्यक्ष एसपाल मंगला और क्लब के चैयरमेन किरपाल सिंह सधे की अगुवाई में डीएसपी  हरविंदर सिंह खैरा से मुलाकात की । इस मौके पर ऐसोसिएशन की तरफ से शहर मे हो रही गतिविधियों के बारे में बिचार साझे किए गए। डीएसपी हरविंदर सिंह खैरा ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रेस का देश भर में बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि शहर में हो रही गतिविधियों के बारे में सबसे पहले प्रेस ही पहुंचती है।
हर पल की खबर के बारे में हमें जानकारी देती है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपाल मंगला ने कहा कि पुलिस प्रशासन और पत्रकारिता शुरू से ही एक-दूसरे के सहयोग से काम करते हैं। इस मौके पर राकेश शर्मा, सर्वजीत सिंह धालीवाल, मोहन शर्मा, हरचंद सिंह भुल्लर, मलकीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह भनवोरी, राऊबरिदर सिंह मठाडु, राजीव सिंगला, अजय कुमार, यादविंदर सिंह लाली आदि हाजिर थे।