Press Freedom Day: एडीआर सेंटर में प्रेस फ्रीडम डे पर सेमिनार आयोजित

0
114
प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित सेमिनार में संबोधित करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।
प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित सेमिनार में संबोधित करती सीजेएम शैलजा गुप्ता।
  • लोगों की आवाज उठाने का काम करता है मीडिया : सीजेएम शैलजा गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Press Freedom Day,नीरज कौशिक, नारनौल : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शैलजा गुप्ता ने कहा कि मीडिया लोगों की आवाज को उठाने का काम करता है। किसी भी प्रजातांत्रिक देश में मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी होती है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। चुनौतियों के बावजूद मीडिया सच्चाई को आगे लाने का कार्य करता है। श्रीमती गुप्ता आज न्यायिक परिसर में स्थित एडीआर सेंटर में प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित सेमिनार कम वर्कशॉप में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रही थी। इस सेमिनार में पत्रकारों ने भी आज की पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किया।

सीजेएम ने कहा कि संविधान ने हम सबको अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य पालन की जिम्मेदारी भी दी है। देश में सभी स्तंभ बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं। यही कारण है कि आज विश्व में सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है।

उन्होंने कहा किसी समस्या को समाज के सामने लाने का सबसे सशक्त माध्यम मीडिया है। देश में कई ऐसे मामले हुए हैं जिसमें मीडिया ने बहुत बड़ी भूमिका निभाते हुए न्याय दिलाने में सहयोग किया है।

सीजेएम ने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार हम सबको एक दायरे में रहते हुए कार्य करना होता है। कभी भी उस दायरे से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न मीडिया कर्मी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook