Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Banao Abhiyan,पानीपत : हरियाणा प्रदेश की अलग राजधानी और हाईकोर्ट बनाने की मुहिम के तहत भारत सरकार के पूर्व उप सचिव महिंद्र सिंह चोपड़ा, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान और जिला बार के अध्यक्ष अमित कादियान गुरुवार को 1 बजकर 45 बजे बार रूम में प्रेस को संबोधित करेंगे और उसके बाद सभी वक्ता बार को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी हरियाणा बनाओ अभियान के संयोजक रणधीर सिंह बधरान ने दी।