Aaj Samaj (आज समाज), Press Club Yamunanagar, हरीश कोहली,जगाधरी:
प्रेस क्लब यमुनानगर को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्रकारों की कई अन्य मांगों को भी सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में प्रेस क्लब की ओर से सीएम के नाम ज्ञापन भी स्कूल शिक्षा मंत्री को दिया गया।

पत्रकारों की मुख्य मांगों का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य कर रही है। समय-समय पर उनके लिए कार्य किया जा रहा है। आगे भी पत्रकारों की मुख्य मांगों का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि सभी पत्रकाराें व उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। प्रेस क्लब के लिए भवन उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों की सुविधा के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर की समय-समय पर जांच कराई जाए।

सेक्टरों में रियायती दरों पर पत्रकारों को प्लाट दिए जाए

पत्रकारों के लिए मिल्क माजरा टोल प्लाजा को फ्री कराया जाए। जिले के पत्रकारों को समाचार संकलन व भ्रमण के लिए मिनी बस मुहैया कराई जाए। पत्रकारों को वर्ष में एक बार भ्रमण कराया जाए। कोविड के दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे यात्रा की बंद पड़ी सुविधा दोबारा शुरू कराई जाए। सेक्टरों में रियायती दरों पर पत्रकारों को प्लाट दिए जाए। मान्यता के लिए आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।

प्रेस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से सुना है। इन मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। जो भी मांगे पत्रकारों की ओर से ज्ञापन के माध्यम से दी गई है। वह सभी पूरी कराने का प्रयास किया जाएगा। सरकार पत्रकारों के हितों को लेकर गंभीर है। शिक्षा मंत्री ने प्रेस क्लब को अनुदान राशि देने की घोषणा की है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान महासचिव हरीश कोहली, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, अवतार चुग, लोकेश अरोड़ा, मोहित विज, सतीश धीमान, सुरेश सैनी, राजेश कुमार, अशोक कुमार, कुलवंत, राकेश जोली, प्रवेज खान, राजीव मेहता, अरविंद शर्मा, राम रतन ठाकुर, राजीव जोली, चंद्रशेखर भाटिया, अजय खुराना, विक्की शर्मा, रविंद्र कांबोज, रणजीत मिश्रा, राहुल कोहली, तरूण शर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 July 2023 : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : धर्म की प्राप्ति नहीं होने के कारण ही यह जीव अनादिकाल से संसार में दु:खी : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook