President Trump will leave the press conference if the media caught the lie: झूठ मीडिया ने पकड़ा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चलेगए राष्ट्रपति ट्रंप

0
265

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर अपने बयानों के लिए प कड़ लिए जाते हैं। यहां तक कि उनके द्वारा बोला गया झूठ भी कई ार पकड़ा गया है। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति तिलमिला जाते हैं। एक ऐसा ही मौका हाल ही में पड़ा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का झूठ मीडिया ने पकड़ लिया और जिसके बाद वह बिना प्रेस कांन्फ्रेंस पूरी किए यूं ही चले गए। ताजा मामला रविवार का है, जब राष्ट्रपति ट्रंप का झूठ पकड़ा गया तो वह संवाददाता सम्मेलन को बीच में छोड़कर चले गए। न्यूजर्सी के गोल्फ क्लब में रविवार को ट्रंप एक संवाददाता सम्मेलन मेंथे। यहां उन्होंने बराक ओबामा द्वारा पारित हुए हेल्थ केयर प्रोग्राम को अपना बता रहे थे जिसके बाद एक रिपोर्ट ने कह दिया कि यह उनकेनहीं ओबामा के कार्यकाल 2014 में ही पारित हो चकुा है। दरसअल अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने ही रिटायर्ड कर्मियों के लिए हेल्थ केयर प्रोग्राम (वेटेरन्स चॉइस प्रोग्राम) को पारित किया है। ट्रंप ने कहा कि लोग दशकों से इस प्रोग्राम के पारित होने को लेकर कयास लगाए बैठे थे और किसी भी राष्ट्रपति ने इसे पारित करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन हमारे प्रशासन ने इसे पारित कर दिखाया। ट्रंप के इस दावे पर सीबीएस न्यूज की रिपोर्टर पाउला रेड ने उनसे सवाल किया, ‘आप लगातार यह क्यों कहते रहते हैं कि आपने ही इस हेल्थ केयर प्रोग्राम को पारित किया है? इसे 2014 में पारित किया गया था, उस दौरान बराक ओबामा राष्ट्रपति थे। यह गलत बयानबाजी है।’