President Trump celebrated Diwali with Indian American group: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी समूह के साथ मनाई दीपावली

0
236

एजेंसी,वाशिंगटन। अमेरिका में भी दीपावली अब अपने गौरवशाली इतिहास के साथ मनायी जा रही है। अमेरिका में भारतीय मूल की सांसद कमला हैरिस, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और अमी बेरा सहित शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को दिवाली मनाई। उन्होंने दीपावली मनाकर जीवन में सकारात्मक होने का संदेश दिया। इसी क्रम में गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ओवल कार्यालय में एक छोटे भारतीय-अमेरिकी समूह के साथ दिवाली मनाई। बता दें कि भारत में दीपावली रविवार को मनायी जाएगी। भारतीय-अमेरिकी महिला सांसद कमला हैरिस ने कहा,ह्लयह प्रकाशपर्व हमें अपने लोगों को अंधेरे से ऊपर उठाने, निराशा की बजाय आशा के साथ जीने और जो सही है उसके लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि त्योहार मना रहे सभी लोगों को इस तरह के खुशी के मौके पर अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने का मौका मिले।”