President Ranjana Resigns From The Post पठानकोट से कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रंजना का पद से इस्तीफा

राज चौधरी, पठानकोट:

President Ranjana Resigns From The Post : कांग्रेस महिला विंग की जिला प्रधान रंजना महाजन ने अपने  पद से इस्तीफा दे दिया है। (President Ranjana Resigns From The Post) रंजना महाजन ने पद से इस्तीफा देने के बाद प्रैस सम्मेलन दौरान कहा कि अब वह राजनीति से भी पूरी तरह दूरी बनाते हुए संन्यास लेंगी। कहा कि वह कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई है तथा अपने समाज हित कार्य आगे भी जारी रखेंगी।

नहीं जाएंगी किसी पार्टी में

कांग्रेस को अलविदा कह कर किसी अन्य पार्टी में जाने संबंधी पूछने पर उनका कहना था कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगी। उन्होंने राजनीति से सन्यास लिया है। (President Ranjana Resigns From The Post) इसके बाद किसी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता।वहीं मौके पर मौजूद उनके पति कांग्रेस नेता शाम महाजन ने कहा कि वह और उसकी पत्नी राजनीति से सन्यास ले रहे हैं। (President Ranjana Resigns From The Post) कहा कि वह लोग पिछले कई वर्षां से कांग्रेस के साथ जुडे रहे हैं तथा इस दौरान कई पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया परन्तु अब वह राजनीति में सक्रियता से नहीं जुड़े रहेंगे। (President Ranjana Resigns From The Post) जिला पठानकोट में महिला शक्ति को एकत्रित कर उन्हें संगठित करने में उनकी अहम भुमिका रही।