President Ram Nath Kovind will also conduct Corona test: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी कराएंगे कोरोना टेस्ट, कनिका कपूर से मिलने वाले सांसद दुष्यंत सिंह ने की थी राष्ट्रपति से मुलाकात

0
441

नई दिल्ली। कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने और उनके कई सांसदों और अन्य लोगों सेमिलने के लोगों ने खुद को आईसोलेट कर लिया। यूपी केस्वास्थ्य मंत्री भी कनिका सेपार्टी में मिलेथे जिसके बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे। इसका निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि राष्ट्रपति कोविंद ने भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह से मुलाकात की थी। सांसद दुष्यंत सिंह कनिका कपूर से पार्टी से मिले थे। कनिका से मिलने के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति से मिले थे। राष्ट्रपति भवन के द्वारा जारी की गई सूचना में कहा गया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुसरण राष्ट्रपति भी करेंगे। राष्ट्रपति ने अगले आदेश तक अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भले ही सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं, मगर इस खबर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 96 सांसद परेशान हो गए हैं। दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने वाले सांसद आइसोलेशन में जाने लगे हैं। मिजार्पुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसकी शुरूआत की।