डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

0
399
President Of The Cultural Council Of Kurukshetra
President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

करनाल, इशिका ठाकुर: 

President Of The Cultural Council Of Kurukshetra: करनाल, डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया। चुनाव मंगलवार को केयूके के सीनेट हॉल में चुनाव अधिकारी प्रो डीएस राणा के निर्देशन में हुआ। जिसमें डॉ रामपाल सैनी को सर्वसम्मति से केयूके की सांस्कृतिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया।

Read Also : यूडली फिल्म्स ने सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ एक पंजाबी फिल्म बनाने की घोषणा की : Superstar Gippy Grewal

हरियाणवी संस्कृति का भी देश में प्रचार प्रसार (President Of The Cultural Council Of Kurukshetra)

President Of The Cultural Council Of Kurukshetra
President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा ने डॉ रामपाल सैनी को बधाई देते हुए कहा कि उनके चयन से जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति मिलेगी वहीं दूसरी ओर हरियाणवी संस्कृति का भी देश में प्रचार प्रसार होगा। प्रिसिंपल डॉ आरपी सैनी ने केयूके के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट किया और कहा कि वह हरियाणवी संस्कृति को न केवल देश अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने का निरंतर प्रयास करेंगे।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में गुंजे (President Of The Cultural Council Of Kurukshetra)

इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर सुधार की ओर कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास निरंतर रहेगा कि किस प्रकार कालेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को हरियाणवी संस्कृति के साथ जोड़ा जाए और निरंतर उनकी भागीदारी से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में गुंजे। प्राचार्य ने भरोसा दिलाया कि वह पुरी ईमानदारी ,जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करते हुए सांस्कृतिक परिषद के उद्देश्यों को हासिल करेंगे। उनके चयन का समाचार सुनते ही शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय कॉलेज के प्रोफेसर्स व स्टाफ सदस्यों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।

इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के ये सभी निदेशक रहे मौजूद (President Of The Cultural Council Of Kurukshetra)

इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, सांस्कृतिक विभाग निदेशक केयूके डॉ महासिंह पूनिया, डा गुरचरन, डॉ कामदेव झां , प्रिन्सिपल डॉ एच एस काँग , प्रो रामविरंजन सिंह, डॉ आरती श्योकंद, प्रो डेजी वालिया, डॉ विवेक कोहली, डॉ प्रवीन वर्मा, डॉ सुनीता अरोड़ा, डॉ श्रीप्रकाश, डॉ अशोक अत्री, डॉ रामनिवास मौजूद थे।

Read Also : गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी- डीसी पार्थ गुप्ता: Registration Of Pregnant Women

Read Also : दोबारा मास्क लगाने व उचित सामाजिक दूरी की आदत डालें लोग : डीसी पार्थ गुप्ता: Reapplying Masks And Social Distancing

Connect With Us : Twitter Facebook