President of INLD’s Business Cell joins Haryana Jan Chetna Party: इनेलो के बिजनेस सेल के अध्यक्ष ने ज्वाईन की हरियाणा जनचेतना पार्टी

0
423

अंबाला। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में लगातार अन्य पार्टियां छोड़कर ज्वाईन करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी के तहत इनेलो के बिजनेस सेल के अध्यक्ष दीपक आर्य ने अपनी टीम के साथ हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) शामिल की। इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक आर्य ने कहा कि विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी को ज्वाईन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में वह पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा को विजयी बनाने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर हैप्पी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, उपप्रधान आॅल ंडिया अकाली दल (बादल), सुखविंद्र सिंह जरनेल सेके्रटरी, हरियाणा, भोपाल सिंह भोनोखड़ी, लखविंद्र सिंह उपप्रधान, अंबाला, अमरजीत सिंह सिद्धू, अत्तर सिंह भडाना, सुरेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।