President of Bar Council of India: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा का 5 मार्च को होगा भव्य स्वागत समारोह : लोकेन्द्र फौगाट

0
945
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
President of Bar Council of India: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा का लगातार छठी बार निर्विरोध चेयरमैन बनने पर जिला बार एसोसिएशन रोहतक द्वारा शनिवार 5 मार्च 2022 को उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के सभी जिलों के प्रधान, सचिव तथा अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आज जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान लोकेन्द्र फौगाट व महासचिव दीपक हुड्डा ने आज यहां दी।

पहली बार रोहतक पहुंचेंगे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन President of Bar Council of India

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्रा, वाइस चेयरमैन एस. प्रभाकरण, चेयरमैन एग्जिक्यूटिव कमेटी अपूर्वा मिश्रा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन मिंदरजीत यादव करेंगे तथा बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। लोकेन्द्र फौगाट ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं। यह पहला अवसर होगा जब बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पहली बार जिला बार रोहतक में पहुंचेंगे।