नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

President of Bala Devi Mazdoor Sangh Mahendergarh Women’s Wing: भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक की बैठक शुक्रवार को महेंद्रगढ शहर के इंटक कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन कुमार बसई ने की । इस बैठक में महेंद्रगढ़ शहर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विपिन कुमार बसई ने सर्वसम्मति से बाला देवी को महेंद्रगढ़ शहर की महिला

Read Also: हरियाली पर कुल्हाड़ा चला कर ऑक्सीजन का स्तर घटा रहा हॉर्टिकल्चर विभाग, भारी गर्मी के बावजूद ट्रिमिंग मशीन से हरियाली और छाया को किया जा रहा नष्ट: Trimming Machine Destroys Greenery And Shade

28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिकों को पर्दिर किया (President of Bala Devi Mazdoor Sangh)

विंग की प्रधान व सोनू यादव को प्रधान नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विपिन कुमार ने संगठन के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकरी दी और आने वाली 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिकों को पर्दिर किया । उन्होंने मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर अंजू, नेहा, सुनीता, नितिन, अभय, सुमन आदि मौजूद रहे।

Read Also:  Vastu Tips For Bamboo Plant: घर या ऑफिस के इस कोने में रखें बांस का पौधा,  चमक जाएगी सोई हुई किस्मत

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 106वें दिन भी उत्साह के साथ जारी रही: Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

Connect With Us : Twitter