नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इस अवसर पर पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला की जगह द्वारका श्रीरामलीला कमेटी के मंच पर मौजूद रहेंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लालकिला स्थित माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला में उपस्थित रहेंगी। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी गतिविधियों को देखते हुए दिल्ल पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लालकिला मैदान और द्वारका की रामलीला कमेटियों के साथ आसपास के इलाके का राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को जायजा लिया। दशहरे को लेकर रामलीलाओं में कहीं 60 तो कहीं 80 फीट तक के रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। रोहिणी के जपानी पार्क में करीब 60 तो इंद्रप्रस्थ रामलीला में 80 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। यहां कुंभकरण की 70 और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई करीब 65 फीट है।