President Kovind and PM Modi paid tribute to Ram Vilas Paswan: रामविलास पासवान को राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

0
286

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने कल अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी बेटे चिराग पासवान ने दी। आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास लाया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी भी उनके बेटे चिराग से मिले और उन्हें सांत्वना दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने पुष्प अर्पित किए। राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे। कल यानि शनिवार को रामविलास पासवान का दाह संस्कार पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पार्टी नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी दी।