नई दिल्ली, एजेंसी। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। उन्होंने बुधवार को 35 राज्य मंत्रियों और तीन उप मंत्रियों की नियुक्ति के साथ अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। राष्ट्रपति के सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे रक्षा राज्य मंत्री नियुक्त हुए। जो उनके 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का पहले से ही हिस्सा हैं। राष्ट्रपति के भतीजे एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पुत्र नमल राजपक्षे को कोई पद नहीं दिया गया है। इन 38 नये मंत्रियों में न तो किसी महिला को शामिल किया गया है और न ही तमिल एवं मुस्लिम अल्पसंख्यक को शामिल किया गया है। हालांकि, 16 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिपरिषद में दो तमिल एवं एक महिला शामिल किये गये थे। गोटबाया राजपक्षे ने कहा, ”इन पदों को विशेषाधिकार के तौर पर नहीं मानना चाहिए, ये सभी पद हमारे घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करने और जनता की भलाई के लिये अपने कार्य को लागू करने के लिये हैं।