FARIDABAD NEWS : 21 को आयोजित 5वें दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

0
119

​FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद (हरियाणा) के 5वें दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में मुख्य अतिथि होंगी। यह समारोह 21 अगस्त, 2024 को विश्वविद्यालय के शकुंतलम सभागार में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने दीक्षांत समारोह के आयेाजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
राष्ट्रपति का आगमन विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह दूसरी बार है जब भारत का कोई राष्ट्रपति इस संस्थान का दौरा करेगा। इससे पहले, भारत के तीसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ जाकिर हुसैन ने 20 नवंबर, 1968 को तत्कालीन वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, फरीदाबाद की नींव रखी थी। दीक्षांत समारोह के दौरान, वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल हैं। डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं।

इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से 75,000 रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति स्वर्ण पदक है जो ओवरऑल बीटेक टॉपर को दिया जाता है तथा 65,000 रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक शामिल है जो ओवरऑल बीटेक टॉपर छात्रा को दिया जाता है।
इस बार भी पारंपरिक भारतीय वेशभूषा दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड का हिस्सा रहेंगे। दीक्षांत समारोह के उपलक्ष में पहने जाने वाले काले गाउन तथा चैकोर टोपी के स्थान पर पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने की शुरूआत सर्वप्रथम विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2017 में दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान की गई थी।

इसी परम्परा का अनुसरण करते हुए इस बार दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड में छात्र ऑफ-व्हाइट या क्रीम रंग का कुर्ता-पायजामा या विकल्प के रूप में पैंट-शर्ट पहनेंगे। इसी तरह छात्राएं ऑफ व्हाइट या क्रीम या बेज कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी या विकल्प के रूप में दुपट्टे के साथ आफ-व्हाइट सूट पहनेंगी। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, संकाय सदस्य तथा अतिथि भी इस ड्रेस कोड की अनुपालना करेंगे।

सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए 20 अगस्त, 2024 को शाकुंतलम् सभागार में दोपहर 2 बजे पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेना अनिवार्य है। दीक्षांत समारोह के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.