Faridabad News: फरीदाबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का होगा आगमन

0
108

Faridabad News: (आज समाज) फरीदाबाद: जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 21 अगस्त को दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को हर बिंदु पर परखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था जांचने को लेकर सोमवार को सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल ने यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीआईडी के महानिरीक्षक सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी आनंद शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर को देखा। इसके बाद जेसी बोस यूनिवर्सिटी से लेकर बदरपुर बॉर्डर रूट का भी निरीक्षण किया। राष्ट्रपति के आगमन के दौरान वीवीआईपी ड्यूटी में छह पुलिस उपायुक्त, 13 सहायक पुलिस आयुक्त और 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।