President Draupadi Murmu ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ

0
167
President Draupadi Murmu
President Draupadi Murmu

Aaj Samaj (आज समाज),President Draupadi Murmu, पानीपत : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव:’ पहल का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बुधवार को गुजरात के राज भवन से शुभारंभ करते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विश्व की यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। केंद्र सरकार इस अभियान के तहत नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। केंद्र सरकार ने इससे पूर्व कोविड 19 को लेकर बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया था जिसका फायदा 120 करोड़ नागरिकों को पहुंचा व 150 देशों को कोविड की दवा सप्लाई की गई। जिला सचिवालय में उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया संदेश सुना व अधिकारियों को ‘आयुष्मान भव’ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये।

  • आयुष्मान भव अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लागू होगा और दो अक्टूबर तक निरंतर चलेगा : उपायुक्त
  • जिले के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया जाएगा
  • कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान भी चलाया जायेगा

 

मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि ‘आयुष्मान भव:’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक स्तर पर पहुंचाना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्मदिन पर 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया जायेगा। इस अभियान की कड़ी में सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। सरकार की यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगाये जायेंगे। अभियान के तहत गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। आयुष आपके द्वार के तहत पात्र लोगों के तुरंत कार्ड बनाए जाएंगे।
– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया आयुष्मान भव : अभियान का शुभारंभ
– आयुष्मान भव अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लागू होगा और दो अक्टूबर तक निरंतर चलेगा : उपायुक्त
– जिले के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया जाएगा

– कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान भी चलाया जायेगा

President Draupadi Murmu

हर घर तक पहुंच कर आयुष्मान भव अभियान को कामयाब करेंगे

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर घर तक पहुंच कर आयुष्मान भव अभियान को कामयाब करेंगे। आयुष्मान भव अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहला है। जिले के सभी ब्लॉकों में व अस्पतालों में इसे सफल बनाने को लेकर टीबी व अन्य रोगों के इलाज के साप्ताहिक मेले व शिविर लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंगदान अभियान भी चलाया जायेगा। अनेक स्थानों पर रक्त दान शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। इस देश व्यापी कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा के दौरान लागू किया जाएगा। उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने का आम नागरिक से आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने निक्षय मित्र योजना के तहत विभिन्न कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीएमओ जयंत आहुजा के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।