President Draupadi Murmu व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणियां करना लोकतंत्र पर हमला :  प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी

0
186
मौके पर उपस्थित सांसद व प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी व मरीजों को फल खिलाते हुए। 
मौके पर उपस्थित सांसद व प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी व मरीजों को फल खिलाते हुए। 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किए स्मार्ट फोन तथा पटवारियों को वितरित किए टैब

Aaj Samaj (आज समाज),President Draupadi Murmu, मनोज वर्मा, कैथल:

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन की धारणा पर चलते हुए विभिन्न सेवाएं और योजनाएं ऑनलाईन व्यवस्था के माध्यम से दी जा रही है। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। राज्य सरकार ने पुरानी व्यवस्थाओं को बदलकर लाभार्थी तक सीधा लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिससे संबंधित व्यक्ति को सीधा लाभ मिल रहा है। सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा तथा सांसद एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर आदि ने भी शिरकत की।

सुशासन दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन तथा पटवारियों को टैब वितरित किए गए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आमजन  के कार्यों को सरलता प्रदान करते हुए अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र, सरल केंद्र स्थापित किए गए हैं। आमजन की परेशानियों के समाधान के लिए सीएम विंडो एक बेहतरीन माध्यम साबित हो रहा है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी को तथ्यों के साथ रखता है और उनकी परेशानी का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है। देश में सबसे पढ़ी-लिखी पंचायत और पालिका यदि कहीं पर है तो वह हरियाणा में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन और सानिध्य में प्रदेश व जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हर गांव को पक्की सडक़ से जोडऩे का सपना देखते हुए वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना चलाई और उसके कारण आज हरियाणा का हर गांव पक्की सडक़ से जुड़ गया है। आज भारत के दो महान रत्न, पण्डित मदन मोहन मालवीय  और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। मैं इन दोनों महापुरूषों को नमन करती हूं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को आज पूरे देश में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज प्रदेश में महिला एवं बाल विकास की बहुत ही अहम योजना की शुरूआत हुई है। आज प्रदेश में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, पोषण अभियान से जुडे कर्मचारियों, अधिकारियों को 28 हजार 484 स्मार्ट फोन के वितरण की प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी करने व उसमें बढ़ोतरी के लिए पोषण अभियान चला रहा है। पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन इस अभियान की सबसे मजबूत कड़ी है और पूरी व्यवस्था में अहम जिम्मेदारी निभाने वाली हजारों आंगनवाडी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं, ताकि वो अपने काम को सरल तरीके से कर सकें।

विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने में स्मार्ट मोबाइल फोन की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। पोषण ट्रैकर, बाल संवर्धन पोर्टल समेत सभी जरूरी कामकाज ऑनलाइन रिपोर्टिंग से जुड़े होने से यह जरूरी हो गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजरों व सीडीपीओ को फोन देने संबंधी विभाग के तकरीबन 28 करोड़ रूपये की लागत के स्मार्ट फोन खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी और आज हम इन स्मार्ट फोन वितरण के साक्षी बन रहे हैं।

सुशासन व्यवस्था से लोगों की समस्याओं को दूर तथा उनके जीवन को बनाया जा रहा है सरल : सांसद नायब सिंह सैनी

सांसद एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज भारत के दो महान रत्न, पण्डित मदन मोहन मालवीय  और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन व्यवस्था से लोगों की समस्याओं का समाधान निरंतर किया जा रहा है, साथ ही उनके जीवन को सरल बनाने का कार्य किया जा रहा है। अनेकों ऑनलाईन व्यवस्था से लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे बिचौलिया राज खत्म हुआ है और गरीब व जरूरतमंद जिनका योजनाओं वास्तविक अधिकार था, उन्हें वो मिल रहा है, यही सुशासन की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत गांव को शहर से जोडऩा, बीपीएल कार्ड की महत्वकांक्षी योजना की परिकल्पना अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। बीपीएल के तहत गरीब व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल रहा है, जो सपने अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए देखे थे, उन्हें पूरा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

आज सडक़ तंत्र को इतना मजबूत किया गया है कि जहां पहले दूर गणत्वय तक पहुंचने में अधिक समय लगता था, वहीं वह समय घटकर आधा हो गया है। लोगों को आवागमन की बेहत्तरीन सुविधा मिल रही है। उन्होंने प्रदेश वासियों को क्रिसमिस डे की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के खिलाडिय़ों के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई गई है, जिससे उन्हें आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है। प्रदेश के खिलाड़ी विश्व पटल पर नाम रोशन कर रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं द्वारा संवैधानिक पद पर हमारी देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणियां करना लोकतंत्र पर हमला है, जोकि उनकी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इस देश में लोकतंत्र से बड़ा कुछ नहीं है, परंतू वे नेता अपने आपको लोकतंत्र से ऊपर मानते हैं।

यह रहे मौजूद

जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कृष्ण कुमार व देवेंद्र शर्मा, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, कर्मबीर कौल, ज्योति सैनी, सीमा रानी, भीम सैन अग्रवाल, रामपाल राणा, मुनीष कठवाड़, नरेश मित्तल, मुकेश जैन, प्रवीण प्रजापति, हरपाल शर्मा, विरेंद्र बत्तरा, अजीत चहल, कुशल पाल, जग्गा राम सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में उपचारधीन मरीजों को किए फल वितरित।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद एवं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर व अन्य गणमान्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में जाकर उपचाराधीन मरीजों को फल वितरित किए और उनका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर सुरेश गर्ग नौच, रविभूषण गर्ग, ज्योति सैनी, भीम सैन अग्रवाल, प्रवीण प्रजापति, रामपाल राणा, नरेश मित्तल जिला प्रशासन की और से सीटीएम गुरविंद्र सिंह, सीएमओ रेणू चावला, सचिव रामजी लाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन