वाशिंगटन। ईरान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियों को सीमित करने के लिए सीनेट में बहस शुरू हो गई है। सीनेट में मतदान द्वारा इस बात का फैसला किया जाएगा कि ईरान में ट्रंप की शक्तियों को सीमित किया जाए। हालांकि ट्रंप ने सीनेट को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो उसकी नीति और विकल्पों को सीमित न करे। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीनेट को चाहिए कि वो इस बारे में मतदान न करे।