Aaj Samaj (आज समाज), President Awardee Manju Kaushik, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नारी शक्ति का सम्मान करने से समाज और राष्ट्र में बेटा-बेटी के अंतर को समाप्त किया जा सकता है। यह संदेश गांव माजरा कलां में कन्या जन्म पर कुंआ पूजन करने वाले परिवार को सम्मानित करते हुए राज्य में कन्या जन्म पर लड़के के जन्म की तरह पर्व मनाने वाले परिवार को सम्मानित करने की प्रथा प्रारंभ करने वाली राष्ट्रपति अवॉर्डी मंजू कौशिक ने दिया।
गांव माजरा कलां में 22 अगस्त को जैसे ही निशा पत्नी मोहित ने एक कन्या को जन्म दिया तो उनके परिवार में खुशी की लहर छा गई। नवजात कन्या के परदादा नंदराम, बलबीर, कैप्टन सूबे सिंह दादी हैल्थ कोच अनिता ने ऐलान कर दिया कि नवजात कन्या का जन्म पर्व के रूप में मनाया जाएगा। तभी से दादा धर्मवीर मामा सचिन व नाना सुरेंद्र दुलोठ ने सभी पारंपरिक रीति रिवाजों का निर्वहन करते हुए सहभोज कर धूमधाम से कुंआ पूजन करवाकर समाज को लड़का लड़की में भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगरपालिका की उपप्रधान मंजू कौशिक ने परंपरा के अनुरूप नवजात कन्या के परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष समाज भी जागरूक होने लगा है। सर्व समाज की जागरूकता से लिंगानुपात के भेदभाव को खत्म किए जाने के सार्थक परिणाम आने लगे है। नवजात कन्या के परदादा धर्मवीर ने भी सभी का आह्वान किया कि बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है, इसलिए हम मिलकर उनका सम्मान करें।
यह भी पढ़ें : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल