वर्तमान में हम गैस चैम्बर में जी रहे हैं: प्राचार्य अजय गर्ग

0
224
Presently we are living in gas chamber: Principal Ajay Garg
Presently we are living in gas chamber: Principal Ajay Garg

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
स्थानीय आई बी महाविद्यालय में पर्यावरण विभाग ने पानीपत एवं एन.सी.आर में प्रदूषण के भयानक स्तर को देखते हुए विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि वर्तमान में हम गैस चैम्बर में जी रहे हैं ,अगर जल्दी ही इस प्रदूषण का इलाज न किया गया तो परिणाम और घातक हो सकते हैं ।

वायु प्रदूषण का स्‍तर बेहद खतरनाक

उन्होंने आगे बताया की दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्‍तर बेहद खतरनाक स्‍तर पर पहुंच चुका है। नवंबर के महीने में ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सुबह और शाम को स्मोग की चादर बिछने लगी है। इस वजह से आंखों में जलन होने लगी है। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषण का यह स्तर खतरनाक है। बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत बढ़ सकती है। पर्यावरण विभाग की सहायक प्रोफेसर अंजलि गुप्ता ने बताया की हरियाणा के पानीपत की हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक पाई गई। प्रदूषण से मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ती नजर आ रही है। चाहे छोटे बच्चों का अस्पताल हो या बड़े व्यक्तियों का। सुबह-सुबह धुंध होने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइटें जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है। गांव से शहर काम पर आ रहे लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं। कार्यक्रम की आयोजिका प्रो. अंजलि गुप्ता ने बताया की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए लगभग 60 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई ।

सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर अंजलि गुप्ता को बधाई दी

निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो रंजना शर्मा, विभागाद्यक्षा , रसायन विभाग , प्रो पवन कुमार, विभागाद्यक्ष, जीव विज्ञानं विभाग एवं प्रो. इरा गर्ग,सहायक प्रोफेसर, रसायन विभाग द्वारा निभाई गई उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियों की सराहना की तथा सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट विजेता घोषित किए, जो इस प्रकार रहे : प्रथम स्थान : कुमारी कशिश , बी.सी.ए, प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान : कृतिका , बी.कॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान : रोहित कुमार , बी.सी.ए तृतीय वर्ष, सांत्वना पुरस्कार : हर्ष , बी.सी.ए, प्रथम वर्ष, रोहित जोशी, बी.सी.ए द्वितीय वर्ष। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगो में जागरूकता बढ़ती है तथा उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर अंजलि गुप्ता को बधाई दी

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम

Connect With Us: Twitter