मस्तिष्क पक्षघात से ग्रसित सान्या तायल ने जरूरतमंद दिव्यांग महिला को रोज़मर्रा के काम के लिए तिपहिया रिक्शा भेंट की

0
364
मस्तिष्क पक्षघात से ग्रसित सान्या तायल ने जरूरतमंद दिव्यांग महिला को रोज़मर्रा के काम के लिए तिपहिया रिक्शा भेंट की
मस्तिष्क पक्षघात से ग्रसित सान्या तायल ने जरूरतमंद दिव्यांग महिला को रोज़मर्रा के काम के लिए तिपहिया रिक्शा भेंट की

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज प्रांगण में सान्या तायल द्वारा जरूरतमंद महिला को एक तिपहिया रिक्शा भेंट करके एक मिसाल कायम की। सान्या अभी 12 कक्षा में पढ़ रही है, बचपन मे ही सान्या को इस बीमारी से जूझना पड़ा, अब सान्या ने ठाना है कि जो भी दिव्यांग जन उसके संपर्क में आएंगे उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाएगा।

 

मस्तिष्क पक्षघात से ग्रसित सान्या तायल ने जरूरतमंद दिव्यांग महिला को रोज़मर्रा के काम के लिए तिपहिया रिक्शा भेंट की
मस्तिष्क पक्षघात से ग्रसित सान्या तायल ने जरूरतमंद दिव्यांग महिला को रोज़मर्रा के काम के लिए तिपहिया रिक्शा भेंट की

हर व्यक्ति को सान्या से प्रेरणा लेनी चाहिए

कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने कहा कि ऐसे हर व्यक्ति को सान्या से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें भी ऐसे कार्य करके आत्म शांति व संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर सान्या के पिता अमित तायल, आई बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय गर्ग, रेडक्रोस से प्रोजेक्ट निर्देशक सोनू सिंह, डॉ सुनीत शर्मा, डॉ. प्रेरणा व अन्य कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook