आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी महाविद्यालय में एमए अंग्रेजी में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित प्ले साइलंस द कोर्ट इज इन द सैशन पर एक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को बढ़ाना एवं विषय वस्तु को रटने के स्थान पर विषय वस्तु पर शोध किए जाने की अनिवार्यता को समझाना था। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों के अंदर विचार मंथन क्षमता बढ़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य ने अध्यापकों को इस प्रकार की कक्षा गतिविधियां समय-समय पर आयोजित करवाते रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में नजराना प्रथम
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने भी बच्चों के विचारों की प्रशंसा की और आगे भी उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नजराना, द्वितीय स्थान ज्योति, वैशाली और तृतीय स्थान राहुल ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. वंशिका द्वारा किया गया। इस गतिविधि के दौरान विभाग के अन्य सदस्य प्रो. नीलम दहिया, डॉ. निधि मल्हौत्रा और डॉ. विनय वाधवा भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : जिले में आज 57 जगह पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन:अनुपमा
ये भी पढ़ें : महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली का नई पारी शुरू करने का ऐलान