Prerna Utsav-2024, नीरज कौशिक, कनीना :
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आज प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेरणा उत्सव कक्षा नवीं से बारहवीं कक्षा के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यकम है। यह सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक के साथ छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक और प्रेरणा दायक शिक्षण कार्यकम है जहां विरासत और नवाचार का मिलन होता है।

चयनित 15 छात्र, 15 छात्राओं का किया गया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता का परीक्षण

इसके तहत 19 जनवरी को विद्यालय स्तर पर कार्यकम का आयोजन कर दो विद्यार्थियों एक छात्र व एक छात्रा का चयन किया गया। इसी श्रृंखला में जिला स्तर पर महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित छात्रों के चयन की प्रकिया का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 44 छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए मुझे प्रेरणा की यात्रा के लिए क्यों चुना जाना चाहिए व विकसित भारत का मेरा दृष्टिकोण-2047 विषय था।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, कविता, चित्रकला के आधार पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभाओं के मूल्यांकन के लिए विभिन्न मूल्यांकन समितियों का गठन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी । प्रतियोगिता में चयनित 15 छात्र, 15 छात्राओं का “व्यक्तिगत वार्ता” के तहत “व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता” का परीक्षण किया गया । इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों का चयन किया जिन्हें गुजरात के अहमदाबाद जिले के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल में जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें  : Republic Day Rehearsal: उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook