किसानों के पंजाब बंद के बीच खनौरी बॉर्डर पर माहौल गर्म, भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा की मजबूत
Farmers Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़: किसान संगठनों के पंजाब बंद के बीच खनौरी बॉर्डर पर आज चहल-पहल काफी ज्यादा बढ़ गई है। यहां पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार डल्लेवाल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाना चाहती है। बता दें कि किसान नेता ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पहले ही यह आशंका जता दी थी कि पुलिस किसान आंदोलन को समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के साथ है और किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है। अब जबकि खनौरी बॉर्डर पर पुलिस पहुंच चुकी है तो माना जा रहा है कि किसी भी समय डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा सकती है। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच टकराव होना तय है।
कल सुप्रीम कोर्ट में है सुनवाई
ज्ञात रहे कि दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी सेहत को लेकर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा है। ऐसा न हुआ तो चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना का केस चल सकता है। कल ही यानी 31 दिसंबर को इसकी फिर सुनवाई भी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि डल्लेवाल को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी।
किसान नेता के आमरण अनशन का आज 35वां दिन
किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज उनके अनशन को 35वां दिन है। कैंसर और शुगर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित डल्लेवाल की हालत काफी ज्यादा गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक पहले ही इस बात का अंदेशा जता चुके हैं कि डल्लेवाल के शरीर के अहम अंग किसी भी समय फेल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी