आज समाज डिजिटल, रोहतक:
कोरोनों की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए रोहतक पीजीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए संस्थान में चरणबद्ध तरीके से तैयारी की जा रही है। फिलहाल डे-केयर, आईसीयू और वार्ड-24 को कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व रखा है।
ज्यादा चिंता की बात नहीं: विशेषज्ञ
कोरोना के संबंध में डाक्टरों का कहना है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं, लेकिन जिस तरह से एनसीआर के एरिया में केस बढ़ हैं, उसको देखते हुए वे अपनी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल हल्के लक्षण के केस सामने आ रहे हैं, बहुत कम मरीजों को ही आईसीयू की जरूरत पड़ रही है।
देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा। ईश्वर सिंह ने बताया कि कुछ हल्के लक्षण के केस जरूर सामने आ रहे हैं, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन एहतियात जरूर बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
वार्ड 25 और 26 बन गया कोविड वार्ड
उन्होंने बताया कि चौथी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए संस्थान ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभी डे-केयर, आईसीयू और वार्ड-24 को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। केस ज्यादा आते हैं तो वार्ड-25 और 26 को भी कोविड वार्ड तबदील कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर स्थिति ज्यादा खराब होती है तो ट्रामा सेंटर को भी कोविड केयर सेंटर में बदलने की योजना बनाई गई है।
पीजीआई हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए और एहतियात बरतें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। फिलहाल संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं, ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : पंजाब के सीएम बोले- 31 तक अवैध कब्जे हटा लें, वर्ना
ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार का बजट अगले माह, जनता देगी राय
ये भी पढ़ें : कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम
ये भी पढ़ें : खुफिया विभाग पर हमले में पहली कामयाबी, निशान फरीदकोट से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : धमकी: शिमला भी बन सकता है निशाना, मोहाली हमले से लें सबक