Panipat News: राधा रमन मंदिर में हो रही राधा रानी के छठी महोत्सव की तैयारी

0
196
जानकारी देते आयोजक।
जानकारी देते आयोजक।

सुंदर-सुंदर भजनों से संगत को किया जाएगा भाव-विभोर
Panipat News (आज समाज) पानीपत: राधा रमन मंदिर विराटनगर में 16 सितंबर दिन सोमवार को शाम 7 बजे से श्री राधा रानी की छठी महोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि मंदिर की समिति की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सभा के सभी सदस्यों की सहमति से श्री राधा रानी के छठी महोत्सव को मनाने का निर्णय लिया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 16 सितंबर दिन सोमवार को शाम 7:00 से एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें पानीपत के सुप्रसिद्ध भजन गायकों की जुगलबंदी होगी। भजन गायक रवि आहूजा के सुरीले भजन और भजन गायक की जोड़ी साहिल दीपक सांवरिया के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों से संगत को भाव विभोर किया जाएगा इनकी जुगलबंदी में एक विशेष प्रकार का प्रवाह होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रीतम सचदेवा धनराज बंसल एवंम राजेंद्र जैन के द्वारा शिरकत की जाएगी।

सभी सदस्यों को दी अलग-अलग जिम्मेदारियां

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान विपिन चुघ द्वारा सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं सभी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन पूर्ण रूप से करेंगे। प्रधान विपिन चुघ और मंदिर के सभी सदस्यों द्वारा पानीपत वासियों से निवेदन किया गया है कि आप सब इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। बैठक में समिति के सदस्य जुगल कंसल, राजीव कंसल, महेश भाटिया, हरीश कोचर, गुलशन बरेजा, करन टंडन, सुदेश कंसल, अशोक चोपड़ा, संतलाल कपूर, पालाराम गर्ग, जॉनी पुनियानी, राहुल मनचंदा, विकी अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा, नरेश टेहरी, जय सिंह, मोहन वधवा, और सोहनलाल बटला उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Derabassi News: 10 वर्षीय एक मासूम बच्ची की चप्पल के साथ बेरहम पिटाई करते हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया वायरल