- प्रधान तरूण गांधी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
Aaj Samaj (आज समाज),Sanatan Dharma Mandir Panipat,पानीपत : मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान तरुण गांधी ने की। बैठक में सभी पदाधिकारी और सेवादारों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे मंदिर की प्रबंधक समिति एवं सेवादार सक्रिय होते जा रहे है। सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई, मंदिर की बैठक में 19 जनवरी को होने वाली कलश यात्रा के बारे में मंदिर के प्रधान तरूण गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर ईजीडे चौंक, रामशरणम् चौक, बोसाराम चौंक, रामलाल चौंक, लाल टंकी मार्केट से होते हुए मंदिर में आकर सम्पूर्ण होगी।
सेवादार महिलाओं एवं पुरुषों के होंगे ड्रेस कोड
लगभग 250 महिलाएं इस यात्रा में भाग लेंगी एवं दिल्ली की बहुत ही महत्वपूर्ण झांकियां इस यात्रा में श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी। इस अवसर पर सेवादार महिलाओं एवं पुरुषों के ड्रेस कोड भी मंदिर द्वारा तैयार कराए गए है। तरूण गांधी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे घरों में विवाह समारोह होते है और हम अपनी बहन बेटियों के कपड़े सिलवाते है, उसी प्रकार यह कार्यक्रम भी एक विवाह की तरह होगा। जिसमें मंदिर की तरफ से कलश यात्रा शोभा में भाग लेने वाली मंदिर में आने वाली बहनों एवं बेटियों के कपड़े, मंदिर ने अपनी तरफ से सिलवा कर दिए है।
रोज होगा महाआरती का आयोजन
रोजाना महाआरती का आयोजन होगा। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, नेतागण एवं पानीपत के लगभग सभी मंदिरों के प्रबंधक समिति के सेवादार एवं सेवादार उपस्थित रहेंगे। लगभग एक सप्ताह तक के चलने वाले इस महा आयोजन में महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली कलश यात्रा और फिर शोभायात्रा प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम 19 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक सम्पन्न होगा। जिसमें बनारस से आए बड़े-बड़े विद्वान मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर को तैयार करवाने में मंदिर के प्रधान तरूण गांधी, उनके सेवादारों की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्य किया है।