सजाया जा रहा समाधि स्थल
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम का गत दिवस दोपहर 12 बजे गुरुग्राम में निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उससे पहले गत रात्रि रात 10 बजे उनका पार्थिक शरीर सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म लाया गया। आज सुबह 8 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिक शरीर तेजा खेड़ा फार्म पर रखा गया।
पूर्व सीएम चौटाला के अंतिम संस्कार के लिए तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में समाधि स्थल तैयार किया जा रहा है। समाधि स्थल के लिए कोलकाता से 12 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं। इनमें 8 क्विंटल गेंदा और 2-2 क्विंटल गुलाब-गुलदाउदी हैं। दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला