24वां सावन जोत महोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियां जोरो पर, करनाल से जाएगी हरिद्वार

0
387

आज समाज डिजिटल, करनाल:

श्री सावन जोत सभा करनाल की एक बैठक का आयोजन रेलवे रोड हॉट विलियन पर किया गया, जिसमें हर साल की भांति इस साल भी करनाल और हरिद्वार में शोभा यात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया गया। करनाल में 6 अगस्त दिन शनिवार सांय 6:00 बजे सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट में विश्राम लेगी शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां और जोत मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।

7 अगस्त को हरिद्वार में भजन गढ़ आश्रम भीमगोडा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

जानकारी देते हुए सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने बताया 7 अगस्त को हरिद्वार में भजन गढ़ आश्रम भीमगोडा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल होंगे। नागपाल ने बताया कि भक्तजन नाचते हुए गाते हुए रात्रि 10:00 बजे हर की पौड़ी में जोत को विसर्जन किया जाएगा। यह प्रोग्राम लगभग 23 सालों से चला आ रहा है, जिसमें करनाल वालों के सहयोग से विशाल भंडारा भी किया जाता है। इस मौके चेयरमैन कैलाश सचदेवा, प्रधान किशोर नागपाल, सचिव जतिंद्र कटारिया, कैशियर गुरुशरण चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान ओमप्रकाश सुखीजा, अजय दीवान, अमित सचदेवा, दीपक भूगड़ा, गुलशन छाबड़ा, संजय चावला, श्याम छाबड़ा, कपिल क्वात्रा, रामा मदान, जतिंद्र अरोड़ा, लव सेतिया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन