Punjab News:ईटीटी काडर के 5994 पदो के लिए •ार्ती परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी

0
181
ईटीटी काडर के 5994 पदो के लिए •ार्ती परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी
ईटीटी काडर के 5994 पदो के लिए •ार्ती परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा वि•ााग में ईटीटी काडर के 5994 पदो के लिए •ार्ती परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बारे जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के वक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा वि•ााग द्वारा 5994 ईटीटी काडर की •ार्ती प्रक्रिया संबंधी हाई कोर्ट द्वारा सिविल रिट्ट पटीशन आफ 2024 के सम्मुख पंजाबी क्वालीफाईंग परीक्षा री- कंडक्ट की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 19832 उम्मीदवार अपियर हो रहे है। इन उम्मीदवारों के लिए मोहाली और चंडीगढ़ के कुल 56 सैंटर बनाए गए है और इस परीक्षा संबंधी स•ाी प्रबंध मुकम्मल पूरे कर लिए गए है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.