31 मई से पहले कराने होंगे पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। गर्मी शुरू होने से पहले ही चुनाव आयोग ने पंजाब में एक बार फिर से चुनावी गर्मी कर दी है। प्रदेश में एक बार फिर से चुनावी शोर सुनाई देगा। इस बार यह चुनाव पंचायत समिति और जिला परिषदों को लेकर होंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि यह चुनाव 31 मई से पहले संपन्न करवाने होंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने भ्भी पूरी तैयारी कर ली है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि 31 मई से पहले चुनाव करवाए जाएंगे।
153 पंचायत समितियां, 23 जिला परिषद
पंजाब में 153 पंचायत समिति हैं और 23 जिला परिषद हैं। बोर्ड की परीक्षाओं और रबी सीजन के गेहूं की खरीद को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। पिछले वर्ष की अगर बात करें तो लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप-चुनाव और निगम चुनाव हुए हैं। लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी लेकिन उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी जीती। वहीं निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को मिलाजुला लोगों का साथ मिला। अब 2027 में विधान सभा के चुनाव है।
उससे पहले पंचायत और जिला परिषद के चुनाव सरकार के लिए जीतना बहुत जरूरी है। ये चुनाव विशेष कर ग्रामीण इलाकों के हैं, तो जो भी राजनीतिक पार्टी इस चुनाव में जीतती है तो उसे पंजाब के ग्रामीण इलाकों में वोट बैंक के आधार का पता चल जाएगा। मौजूदा सरकार भी इन चुनाव में जीतने के लिए प्रत्येक विकास कार्य करवाने में अब जुटी हुई है। दिल्ली में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब को हाथ से गंवाना नहीं चाहती।
दिल्ली में हार के बाद आप की पहल परीक्षा
ज्ञात रहे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी की उस हार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह चुनाव पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी के लिए परीक्षा से कम नहीं होंगे। यदि आप इन चुनाव में भी प्रदेश में अपना वर्चस्व बनाए रखती है तो उसकी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी की पहली परीक्षा पास हो जाएगी। यदि इन चुनाव में शिअद, कांग्रेस या फिर भाजपा जीत हासिल करती है तो आप के लिए भविष्य में परेशानी का बढ़ना तय है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयास और तेज : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले