Preparations For Cyclothon को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

0
337
Preparations For Cyclothon
Preparations For Cyclothon
Aaj Samaj (आज समाज), Preparations For Cyclothon, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि आगामी 1 सितंबर को हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव ददलाना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लघु सचिवालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगामी 1 सिंतबर को नशा मुक्ति को लेकर करनाल से प्रारंभ होने वाली साइक्लोथॉन बाद दोपहर पानीपत जिले में प्रवेश करेगी जिसका पानीपत जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पानीपत जिले में यह यात्रा 2 सिंतबर सुबह पानीपत से चलकर गोहाना की तरफ रवाना होगी।
  • ददलाना में होगा हरियाणा उदय के तहत जनसंवाद कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे

उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्ति को लेकर खास तौर पर युवाओं को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में बड़े स्तर पर युवा भाग लेंगे व नशा मुक्ति स्लोगनों से सुसज्जित टी-शर्ट, कैप पहनकर साइक्लोथॉन में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा नशा मुक्ति के स्लोगन साईकिलों पर लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले युवाओं का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा व उन्हेंं मौके पर विभिन्न विभागों की तरफ से दी जाने वाली रिफरैशमैंट से नवाजा जाएगा।

एंबुलैंस भी साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले युवाओं के साथ चलेगी

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एंबुलैंस भी साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले युवाओं के साथ चलेगी। जल्द ही जिस-जिस रूट से साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले युवा गुजरेंगे उसका रोड़ प्लान जारी किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।