Preparations for CM Manohar Lal’s programs completed मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरा कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण

0
470
Preparations for CM Manohar Lal's programs completed
संजीव कौशिक,रोहतक:
Preparations for CM Manohar Lal’s programs completed: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 9 अप्रैल के रोहतक दौरा कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम प्रात: 10 बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होगा। पूर्व छात्र मिलन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे 11:25 बजे आईआईएम रोहतक के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

पार्किंग व्यवस्था का लिया जायजा Preparations for CM Manohar Lal’s programs completed

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:30 बजे गांव भाली आनंदपुर में लोगों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन की सौगात देंगे। वे विद्यालय के प्रांगण में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। कैप्टन मनोज कुमार ने स्कूल परिसर में बनाए गए पंडाल स्कूल भवन आदि का निरीक्षण किया। पार्किंग व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत भी की।

 सहपाठियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल : मनीष कुमार ग्रोवर Preparations for CM Manohar Lal’s programs completed

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल गांव भाली आनंदपुर के लोगों को नए स्कूल भवन की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आई है। मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं शहरों की तरह प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहीं से शिक्षा प्राप्त की है और वह कल एक कार्यक्रम के दौरान अपने सहपाठियों से भी मुलाकात करेंगे।