Punjab News:पंजाब विधानस•ाा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी

0
54
पंजाब विधानस•ाा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी
पंजाब विधानस•ाा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानस•ाा की 4 सीटों के उपचुनाव की स•ाी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस के 6481 जवान और अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3868 चुनाव कर्मियों की •ाी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव वाले चार विधान स•ाा हलकों में से डेरा बाबा नानक विधानस•ाा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें से 61 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 701 है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के तहत डेरा बाबा नानक से कुल 19 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनमें से 17 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। इस दौरान चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार अब तक यहां से 25.40 करोड़ रुपये की जब्ती •ाी की गई है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुखजिंदरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी। वहीं ही चब्बेवाल (एससी) विधानस•ाा क्षेत्र में कुल 1,59,432 मतदाता हैं । जब कि 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं।

चुनाव कर्मियों की संख्या 1044 है। अब तक 60 हजार रुपये की जब्ती की गई है। यहां चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन की 35 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिन में से 30 शिकायतों का निपटारा किया गया है। जब कि कुल 60 हजार रुपए की जब्ती की गई है। यहां की वोटों की गिनती रियात एंड बहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर मे 15 राउंड में होगी। उन्होंने आगे बताया कि गिद्दड़बाहा विधानस•ाा क्षेत्र में कुल 1,66,731 मतदाता हैं। यहां 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 96 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 1148 है। यहां चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की 24 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनमें से 11 शिकायत का निपटारा किया गया है वहां अब तक 4.70 लाख रुपये की जब्ती हुई है।

गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में 13 राउंड में होगी। दूसरी तरफ बरनाला विधानस•ाा क्षेत्र में कुल 1,77,426 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 37 संवेदनशील हैं। चुनाव कर्मियों की संख्या 975 है। इस के अलावा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की कुल 7 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिन में से 5 शिकायत का निपटारा किया गया है।अब तक 55.50 लाख रुपये की जब्ती हुई है। बरनाला के वोटों की गिनती एसडी कालेज आफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि स•ाी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी और शत प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग सुनिश्चित की गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर खाने पीने रहने के उचित प्रबंध किया गया है और ठंड से बचने के •ाी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।इसके अलावा, मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्रों पर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, और 23 नवंबर शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने स•ाी मतदाताओं से निर्•ाीक होकर अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।