पठानकोट: जिला स्तरीय टीचर फेस्ट के लिए तैयारियां मुकम्मल

0
266

राज चौधरी, पठानकोट:

जिला स्तरीय टीचर फैस्ट 26 से 28 अगस्त तक करवाया जायेगा जिसकी स•ाी तैयारियां पूरा कर ली गई है।  जिला शिक्षा अफसर (सै.शि) जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब  के नेतृत्व मे करवाए  जाने वाले इन समागमों में अलग -अलग विषयों के साथ संबंधित ब्लाक स्तर पर करवाए गए मुकाबलों के विजेता अध्यापक विषय अनुसार •ााग लेंगे और हरेक विषय के मुकाबले में से विजेता 1-1 अध्यापक राज्य स्तरीय टीचर फैस्ट में •ााग लेने का हकदार बनेगा।
राज्य स्तरीय टीचर्ज फैस्ट 1से 3 अगस्त तक अमृतसर में होगा। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि हरेक विषय के मुकाबलो में राज्य स्तर पर विजेता अध्यापक को 5100 रुपए, जिला स्तर के विजेता को 2100 और ब्लाक स्तर पर विजेता अध्यापक को 501 रुपए नकद इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। स•ाी वर्गों के विजेताओं को प्रशंसा पत्र •ाी प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर तक मुकाबले आन लाईन करवाए गए थे और अब स्कूल पूरी तरह खुल चुके हैं, जिस कारण जिला और राज्य स्तर के मुकाबले आफलाईन करवाए जाएंगे। कोविड-11 संबंधी पंजाब सरकार के दिशा-निदेर्शों अनुसार करवाए जाएंगे। राज्य  स्तरीय फैस्ट के लिए जिले के विजेता अध्यापकों की आनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक करवाई  अनिवार्य होगा।  उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों का उद्देश्य अध्यापकों की खोजी वृतियों को उत्साहित करना है और दूसरे अध्यापकों को •ाी अधिक से अधिक प्रेरित करना है।
मालूम हो कि  ब्लाक स्तर पर हुए मुकाबलों में जिले के हरेक ब्लाक में से सैंकड़ों अध्यापकों ने अलग -अलग विषयों के मुकाबलों में •ााग लिया था जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के सरकारी स्कूल अध्यापक अपनी जिम्मेदारी प्रति कितनी मेहनत और सुहृद के साथ नि•ाा रहे हैं। इस मौके पर शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, रमेश कुमार, मुनीश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।