निकाय चुनाव के बाद होंगी नए जिलों की घोषणा
सरकार द्वारा गठित कमेटी ने शुरू किया काम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश में नए जिले बनाने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव होने के बाद ही नए जिलों की घोषणा होंगी। नए जिले बनाने को लेकर गठित कमेटी ने इस दिशा में कामकाज शुरू कर दिया है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही नए जिले बनेंगे। इस कमेटी को दो ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को भी कमेटी में शामिल किया गया है। बता दें कि करनाल के असंध, हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और सोनीपत के गोहाना को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। अब सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कौनसा शहर नया जिला बनेंगा।
विधानसभा सीटों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
हरियाणा में 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 126 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। फिलहाल राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 90 है। 2026 में प्रस्तावित परिसीमन के दौरान राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 126 होने का अनुमान है। इसी तरह लोकसभा सीटों की संख्या 10 से बढ़कर 14 हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के