वाशिंगटन। अमेरिका एक ओर कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरी ओर वहां नवंबर में चुनावों की तैयारी है। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित ‘हिंदूज4ट्रंप रैली आयोजित की गई जिसे रिकॉर्ड संख्या में एक लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने देखा। बता दें कि ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन खड़े हैं। ‘ट्रंप विक्ट्री इंडिया अमेरिकन फाइनेंस कमेटी के उपाध्यक्ष अल मैसन ने रविवार को डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह महीने का उनका अनुसंधान बताता है कि 1992 से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए मतदान करते आ रहे भारतीय-अमेरिकी पहली बार रिपब्लिकन उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। मैसन ने ‘अमेरिकन4हिंदू द्वारा आयोजित ‘हिंदूज4ट्रंप डिजिटल रैली को संबोधित किया। ‘अमेरिकन4हिंदू ने एक बयान में बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और समूहों पर करीब 30,000 लोगों ने रैली का सीधा प्रसारण देखा और इसके बाद करीब 70,000 लोगों ने इसे आॅनलाइन देखा।”