3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally

0
787
Preparation For Panchkula Rally
Preparation For Panchkula Rally

Preparation For Panchkula Rally

संजीव कौशिक, रोहतक:
Preparation For Panchkula Rally : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने कल 3 मार्च की पंचकूला रैली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सौ फीसदी हाजिरी के साथ पंचकूला पहुंचेंगी। धरना 85 दिनों से चल रहा है। आज मानसरोवर पार्क में जनसभा की। सभी आंगनबाड़ी बहनें कल की तैयारी में जुटी हैं। आज धरने की अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की।

नेत्रियां बोलीं- सबसे बड़ी होगी पंचकूला रैली

Preparation For Panchkula Rally
Preparation For Panchkula Rally

नेत्रियों ने एक आवाज में कहा कि पंचकूला रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। विधानसभा का घेराव किया जाएगा। हम अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करने की मांग कर रही हैं। वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी। कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि हमारे आंदोलन का विस्तार हो रहा है। नेताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी आंदोलन की जीत सुनिश्चित है। हमारा आंदोलन मजबूती से डटा है। फिर भी सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें पूरी हों

उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे। आंगनबाड़ी बहनों को डराया व धमकाया जा रहा है। आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम सरकार के इन घटिया हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

आंगनबाड़ी नेत्री पुष्पा दलाल, महासचिव, रोशनी चौधरी,जिला प्रधान, कौशल्या चहल, सुनीता वर्मा, जिला सचिव, संतोष सरोहा, सुमित्रा मेहरा, सुशीला, राजपति, पिंकी, सरोजबाला, दर्शना, रोशनी पाकस्मा, कविता, सुनीता, रामभतेरी, सीमा आदि ने भी बात रखी।

Preparation For Panchkula Rally

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार