किसानों की 100 एकड़ फसल की कटाई करवाकर जमीन को किया गया है पार्किंग के लिए समतल मौजवा मिलेगा चालीस एक हजार प्रति एकड़ Preparation for oath of Bhagwant Maan
पंजाब प्रशासन ने लगभग 20000 के करीब पुलिस मुलाजिम किए हैं तैनात Preparation for oath of Bhagwant Maan
जगदीश, खटकडकला(बंगा):
Preparation for oath of Bhagwant Mann: पंजाब के 18वें सीएम भगवंत मान की शपथ समारोह के लिए शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का खटकड़ कलां गांव सजकर तैयार हो गए। शपथ समारोह के आयोजन के लिए बनाई गई स्टेज का काम लगभग मुकम्मल हो गया है । स्टेज के आस पास पुलिस ने पूरी चौकसी थे पहरेदारी पाबंद कर ली है। मुख्य स्टेज को पीली सफ़ेद तथा नीली पट्टियों से सजाया गया है।
इस समय सरकार के इस आयोजन के मौके पर बाहर के ही भी आम आदमी पार्टी के झंडे नज़र नहीं आ रहे । वैसे तो जहां पर सरकारी समागम ही है । पूरे कार्यक्रम की देखरेख करें जिला प्रशासन के आलाधिकारी ए डी सी जनरल नवांशहर जसबीर सिंह बताते हैं कि पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर सभी विभागों के अधिकारी काम में लगे हुए हैं तथा सभी 1 दूसरे को सहयोग दे रहे ।
पूरा गांव पुलिस की छावनी बन गया है Preparation for oath of Bhagwant Maan
खटकड़कला का पूरा गांव पुलिस की छावनी बन गया है खटकड़ कलां के हर छोर में कहीं एडीजीपी के ही आईजी कही एस एस पी रैंक तथा कई डी एस पी तथा एस पी रैंक के अधिकारी अपनी पर दोनों के साथ गश्त पर है । इसके अलावा चप्पे चप्पे पर निगरानी रखने के लिए डॉग स्क्वायड के अलावा दूसरे पुलिस फोर्स कमांडो भी तैनात की गई है ।
फायर ब्रिगेड को हुई किया है चोबरबंद Preparation for oath of Bhagwant Maan
खटकड़कलां में सुरक्षा के साथ साथ फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है इसके लिए नमः फगवाड़ा अमृतसर होशियारपुर जालंधर फिल्लौर से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां अमले के साथ पूरे एक्शन में है ।
मैरिज पैलेस बन गया है पुलिस कंट्रोल रूम Preparation for oath of Bhagwant Maan
खटकड़ कलां से बंगला की तरफ आने वाले 1 निजी मैरिज पैलेस को पुलिस कंट्रोल रूम के रूप में स्थापित कर दिया गया वहां पर पुलिस की फोर्स सकता था आला अधिकारियों की गाडि़यां पार्किंग के सांसद बैठने व निर्देश जारी करने पर व्यवस्था देखने का पूरा इंतजाम किया गया है ।
सड़कें मुख्य मार्ग व गांव की एंट्री पर प्वाइंट पर बनाये गये हैं पार्किंग स्थान Preparation for oath of Bhagwant Maan
खटकड़कलां में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जुटने की संभावना है ।इसीलिए के एंट्री प्वाइंट्स पर तथा बंगा- नवांशहर नवांशहर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग को पार्किंग के रूप में विकसित किया गया है । लगभग 100 एकड़ ज़मीन पर बीजाई गई किसानों की फसल काटकर उसे समतल किया गया है। वहां पर पार्किंग व्यवस्था बनाई है इसके अलावा टपायलट्स वाशरूम की व्यवस्था भी सातवें की गई है। बंगा सब डिवीजन की एसडीएम का एसडीएम कम निरीक्षक नवनीत कौर बल का कहना है कि 100 एकड़ ज़मीन पर बीजी गई फसल काटने के बाद किसानों को उनकी फसल के मुआवजे के रूप में 40000 प्रति एकड़ मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
खटकड़कलां में गूंजेगा इन्कलाब जिंदाबाद का नारा Preparation for oath of Bhagwant Maan
बुधवार को खटकड़कलां में बाद दोपहर करीब 1 बजे के आस पास पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शपत उठाएंगे पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित उन्हें संविधान के मुताबिक पंजाब कक्षा से जलाने के लिए संवैधानिक रूप में उन्हें पंजाब की बागडोर सौंप देंगे । शपथ उठाने के बाद भगवंत मान सभी एकत्रित लोगों को भी पंजाब में साफ सुथरी राजनीति के साथ साथ दूसरी ईमानदारी से शासन करने तथा लोगों को सहयोग करके सरकार को सजा दिलाने की शपत दिलाआएंगे ।