राज चौधरी, पठानकोट :
देश भर के स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता और गतिविधियों के मुलांकन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 12 नवंबर को करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (नेस) की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई गई डिजिटल सुविधाएं बहुत कारगार सिद्ध हो रही हैं। जिला शिक्षा अफसर (सै.शि) जसवंत सिंह और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि पंजाब सरकार की देख -रेख में राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़ा विकास हुआ है। राज्य के स्कूलों में चलाई गई स्मार्ट स्कूल मुहिम के अंतर्गत डिजिटल साधनों के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। जिस के लिए राज्य के हरेक स्कूल को प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाए गए हैं। जिससे विद्यार्थियों को हरेक विषय आसानी के साथ समझ आ रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी वार्षिक, प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं में शानदार प्राप्तियां कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर के वजीफे भी प्राप्त कर रहे हैं। पंजाब सरकार की तरफ से किये गए उक्त उपरालों की बदौलत ही राज्य के सरकारी स्कूलों में अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है और हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत से पी.जी.आई. की तरह नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी पंजाब देश भर में से अव्वल रहेगा।
उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के योग्य नेतृत्व में राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी डिजिटल सुविधाओं जिन में प्रोजेक्टर्स, एजूकेयर एप और आनलाइन शिक्षा शामिल हैं, का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल साधनों ने शैक्षणिक गतिविधियों को सरलता प्रदान की है और विद्यार्थी हर सवाल का जवाब आसानी के साथ ढूंढ लेते हैं। सरकारी स्कूल अध्यापकों की तरफ से तैयारी की डिजिटल सामग्री ने स्कूली शिक्षा को पूरी तरह स्मार्ट बना दिया है। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए सरकारी स्कूल अध्यापकों और विद्यार्थियों की तरफ से डिजिटल साधनों का पूरा लाभ लिया जा रहा है।
जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी ने कहा कि आज के डिजिटल साधनों ने विद्यार्थियों के शिक्षण परिणामों में बहुत वृद्धि की है। इन से विद्यार्थी प्रैक्टिकली रूप में बहुत जल्द किसी भी विषय को समझ लेते हैं। पंजाब सरकार का राज्य के सरकारी स्कूलों में डिजिटल साधन उपलब्ध करवाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.