यात्री स्टेशन से ही कर सकेंगे टैक्सी बुक
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित रेलवे स्टेशन से यात्री उचित रेट पर टैक्सी बुक कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथ बनाने की योजना तैयार कर ली है। यात्री भी काफी समय से स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथ की डिमांड कर रहे थे। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने टैक्सी बूथ बनाने की पहल की है। स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथ बनने से यात्रियों को स्टेशन से ही टैक्सी मिलेगी। मनमानी का भाड़ा वसूलने वाले टैक्सी संचालकों से भी राहत मिलेंगी।

रेलवे निर्धारित करेगा टैक्सी का किराया

रेलवे द्वारा प्रीपेड टैक्सी बूथ का किराया निर्धारित किया जाएगा। जिसमें यात्री काउंटर पर ही अपनी पेमेंट करेंगे। उसके बाद यात्रियों को टैक्सी अलॉट की जाएगी। किसके साथ ही टैक्सी का पूरा रिकॉर्ड प्रीपेड टैक्स बूथ पर मौजूद रहेगा।

पार्किंग ठेकेदार को दी जाएगी प्रीपेड टैक्सी बूथ की जिम्मेदारी

अंबाला कैंट स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार को ही प्रीपेड बूथ की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार कर सकता है, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी। इसके लिए आॅटो चालकों से कोई शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

यहां पर खड़ी होगी टैक्सी

अंबाला कैंट स्टेशन परिसर में दो जगहों पर टैक्सियों को खड़ा करने के लिए निर्णय लिया गया है। जिससे यात्री आसानी से टैक्सी तक पहुंच सकेगा। अभी दो जगहों में एक एनआरएमयू कार्यालय के बाहर तो वहीं दूसरी जगह पार्सल कार्यालय के पास चिह्नित की गई है। इसपर अधिकारियों की मोहर लगना बाकी रह गया है। इसके साथ ही टैक्सी की संख्या के आधार पर भी जगह बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा का नजदीकी होगा नेता प्रतिपक्ष