प्रीति जिंटा घर में उगी फल और सब्जियों को देख हुई खुश

0
821
Preity-Zinta
Preity-Zinta

फिल्मों से दूर होते हुए भी प्रीति जिंटा अक्सर अपनी अपडेट्स अपने चाहने वालों के संग साझा करती हैं। जिससे उनके फैन्स उनके बारे में अधिक से अधिक जान पाते हैं। प्रीति जिंटा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रीति को अपने घर के गार्डन में स्ट्रॉबेरी तोड़ते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, मैं बता नहीं सकती कि अपने घर के गार्डन में उगे इन फ्रूट्स और सब्जियों को देख मैं कितना खुश हूं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मां मेरे साथ थी और हमने हर तरह के फल, सब्जी और हर्ब्स लगाए थे। अब मेरे पास स्ट्रॉबेरीज, आरेंज, पीच, अमरुद, टमाटर, हरी-लाल शिमला मिर्च, हरी मिर्च, बैंगन, तुलसी, लेमन सब है। मैं अपने घर के छोटे से आर्गेनिक गार्डन पर बहुत गर्व महसूस करती हूं। इसे सच करने के लिए थैंक यू मां। प्रीती जिंटा के इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि घर में खेती करके वे कुछ ज्यादा ही खुश हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि वे भी घर पर इस तरह की छोटी-मोटी खेती एक बार जरूर ट्राई करें।